javascript required
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड

बिहार सरकार

Office Order (Working Capital)

S.No.DateDescriptionFile
129/09/2018I ज्ञापांक 147 बिहार में स्थित खादी पुर्नरुद्वार योजना के तहत चर्क्खा,करघा एवं कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराया जाना है I उक्त संकल्प के कंडिका -०३ के अनुसार संस्था/समितियों को कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में दिया जायेगा जिसपर ४% के दर से संस्था/समितियों द्वारा व्याज देय होगा I युक्त संस्था तसर खादी वेअवेर्स समिति ,फदी गली,नाथनगर चौक,पो+थाना-नाथनगर,भागलपुर को ४५ नग कटिया चरखा के विरुद्ध कार्यशील पूंजी रु० १८.६४ लाख रुपये का भुगतान खादी पुर्नरुद्वार योजनान्तर्गत बित्तये वर्ष २०१७-१८ में प्राप्त राशि से करने की स्वीकृति दी जाती है I
229/09/2018ज्ञापांक ख० १४३ संशोधित कार्यालय आदेश नाथनगर ग्रामोद्योग समिति लि० ,नाथनगर,भागलपुर को ७५ नग कटिया चरखा आपूर्ति के विरुद्ध प्रति चरखा ६६,०००.०० रुपये की दर से कुल मो० ४९,५०,०००.०० के रूप में भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गयी थी I प्रधान सचियो उद्योग बिभाग ,पटना एवं मुख्या कार्यपालक पधाधिकारी ,बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड,पटना के द्वारा संस्था का निराछ्न के क्रम में संतोषपूर्ण कार्यकलाप नहीं पाए जाने के करण G.T INDIA LLP से संस्था की जाँच कराई गयी
312/12/2017-खा०/181 ,संचिका संख्या -खा०/पूर्ण०/233/2016-17 ,संशोधित कार्यालय आदेश निर्गत कार्यालय आदेश ज्ञापांक सं०-खा०/178 पटना ,दिनांक -21.12.2017 में टंकण भूल होने के कारण संसोधन किया जाता है |
408/08/2017ज्ञापांक / 83 खादी पुर्नरूद्धार योजना के तहत चरखा, करघा,एवं कार्यशील पूंजी उपलब्ध करया जाना है Iउक्त संकल्प कंडिका ३ के अनुसार संस्था/समितियों को कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में दिया जायेगा जिस पर ४% के दर से संस्था/समितियों द्वारा व्याज(सूद) देय होगा I खादी संस्था/समितियों को उपलब्ध कराये गए चरखा का सत्यापन हेतु निदेश दिया गया है की सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर प्रथम चरण में कार्यशील पूंजी आपूर्ति किये गए चरखा के अधर पर प्रति चरखा रु० ४७,४६२.०० रुपये मात्र के दर से भुगतान करने की स्वीकृति दी जाती है
518/07/2017खा० ६५ बिहार में स्थित खादी संस्थाओ को खादी पुर्नरुद्वर योजना के तहत चरखा,करघा,एवं कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराया जाना है I
629/03/2016खा० १० खादी पुर्नरूद्धार योजना के तहत चरखा, करघा,एवं कार्यशील पूंजी उपलब्ध करना है I खादी संस्था को उपलब्ध कराये गए चरखा का सत्यापन हेतु निदेश दिया गया है की सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर प्रथम चरण में कार्यशील पूंजी आपूर्ति किये गए चरखा के अधर पर प्रति चरखा रु० ४७,४६२.०० रुपये मात्र के दर से भुगतान करने की स्वीकृति दी जाती है